बालिका वर्ग में उदयगिरि सदन और बालक वर्ग में नीलगिरी सदन ने रंगोली प्रतियोगिता जीती
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए शिवगुलाब तिवारी पब्लिक स्कूल मेंडरा के बच्चों ने शनिवार को ग्रीन एंड क्लीन दिवाली मनाई। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता को चार सदनों नीलगिरी,रत्नागिरी, उदयगिरी और वैभवगिरि में विभाजित किया गया था।जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सबा आफरीन की टीम उदयगिगिरी सदन प्रथम,शिवानी यादव की टीम रत्नागिरी द्वितीय,काजू यादव की टीम नीलगिरी तीसरे और शिवांशी यादव की टीम वैभव गिरी चौथे स्थान पर रही।इसी क्रम में बालक वर्ग में शिवम बिंद की टीम नीलगिरी सदन अव्वल रहा,जबकि धर्म सिंह की टीम रत्नागिरी सदन दूसरे,आर्यन यादव की टीम वैभव गिरी सदन तीसरे और पवन भारतीय की टीम उदय गिरी सदन चौथे स्थान पर रहा।
संस्था के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले छात्रों ने प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने और पटाखे न इस्तेमाल करने का संकल्प लिया। दीपावली पर्व के अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने बच्चों को श्रीराम के आदर्शो को अपनाने का संदेश दिया।
इको फ्रेंडली दिवाली पर जागरूकता पैदा करने के लिए छात्रों के लिए तोरण बनाने, पोस्टर बनाने और फ्लावर बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।स्कूल के प्रिसिपल पवन तिवारी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं, साथ ही दिवाली का महत्त्व भी बताया।उन्होंने कहा कि
केवल पटाखे चलाकर ही दीवाली की खुशियां नहीं मनाई जा सकती। दीवाली मनाने के और भी कई तरह के तरीके हैं, जैसे उस दिन घरों में रंगोली बनाकर या पौधे लगाकर भी दीवाली की खुशियां मनाई जा सकती है। पटाखों से प्रदूषण फैलता है।इसके अलावा बच्चों को जलने का खतरा भी बना रहता है।इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों व शिक्षकों को दिवाली पर्व की ढेर सारी शुभ कामना दी।इस मौके पर शिक्षक साधना यादव,ममता यादव,शिवानी यादव,अंकुश पाल,राजीव मिश्र और पूनम मिश्रा मौजूद रहीं।