मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विधानसभा के सिरसा गंगा फेरी घाट तथा मदरा टेला गंगा घाट पर विभागीय लापरवाही के चलते पांटून पुल का निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया जा सका, जिसके चलते गंगा आरपार की यात्रा करने वाले लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
बता दें कि नगर पंचायत सिरसा के गंगा फेरी घाट पर तथा मदरा-टेला घाट पर लोगों की सुविधा के लिए हर साल पांटून पुल का निर्माण कार्य कराया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष अभी तक निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया जा सका है। ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
जबकि हर साल दशहरे के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाता था। दीपावली के बाद पुल पर सुचारू रूप से आवागमन भी शुरू कर दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार विभागीय लापरवाही के चलते निर्माण कार्य ही नहीं शुरू कराया गया है। सूत्रों की मानें तो अभी तक विभाग के द्वारा टेंडर ही नहीं निकाला गया है, ऐसे में समय पर निर्माण कार्य पर सवालियां निशान लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि दीपावली पर्व भी संपन्न होने के मुहाने पर है।
विभागीय लापरवाही के चलते हर साल पुल को समय के पहले हटा दिया जाता है और निर्धारित समय के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका, जिसकी भुक्तभोगी आम जनता हो रही।