मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक तथा भाभी मां के नाम से जानी जाने वाली भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का जन्मदिन सोमवार को समर्थकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधायक के लखनपुर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के मशहूर गायक सुजीत व मंजीत तिवारी बंधुओं ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात से ही पूर्व विधायक को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर जिस तरीके से आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा उसके लिए आजीवन मैं ऋणी रहूंगी, मेजा मेरे दिल में है। जन्मदिन के अवसर पर भारी संख्या में मौजूद लोगो के द्वारा बधाई देने का तांत लगा रहा। इस अवसर पर मुन्नन शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, नित्यानंद उपाध्याय, जय शंकर पांडे, सिद्धांत तिवारी, पप्पू उपाध्याय, विजयकांत मिश्र, बाबा ओझा, भोला गौतम, नीरज द्विवेदी, दिनेश शुक्ला, सोनू शुक्ला, आकाश तिवारी, सोनू मिश्रा, राहुल द्विवेदी, शैलेश पांडे, पप्पू जरा, नाथू गुप्ता, राजू तिवारी, धीरज दुबे, कामेश्वर पटेल, शोभित शुक्ला, सबल तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।