मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा तहसील के तेंदुआ कला निवासी विवेक सिंह और संध्या सिंह भाई - बहन को सोशल मीडिया के जरिए और घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एस डी एम बने भाई -बहन से मेजा विधायक संदीप व पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया ने मिलकर बधाइयां दी।
वहीं शनिवार को ब्लाक प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने पीसीएस क्वालीफाई करने वाले भाई -बहन के घर जाकर बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी सहित उनके तमाम सहयोगी रहे।इसी क्रम में विवेक व संध्या को पढ़ने वाले शिक्षक राजेश तिवारी उनके घर पहुंचे तो दोनों भाई -बहनों ने गुरु का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री तिवारी ने दोनों को आशीर्वाद के साथ बधाई दी।उन्होंने बताया कि दोनों भाई -बहन शुरू से पढ़ने में मेघावी छात्र रहे हैं।उनकी याददाश्त और सोचने की क्षमता अन्य बच्चों की अपेक्षा अधिक रही।गुरु से मिलकर दोनों भाई -बहन अति प्रसन्न हुए।बता दें कि पीसीएस क्वालीफाई करने के बाद भी दोनों बधाई देने आने वालों लोगों से इस्माइल के साथ बड़ी शालीनता से मिलते है। उनके इस व्यवहार से लोगों के मुंह से बरबस निकल आता है कि निश्चित रूप से दोनों भाई -बहन इसके काबिल हैं।वे जहां भी रहेंगे लोंगों के दिल को जीतने का काम करेंगे।