मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।
सोमवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा सचिन देव वर्मा ने थाना क्षेत्र के बिसहिजन कला गांव के समीप हाइवे से वांछित आरोपी अनिल उर्फ खन्ना पुत्र रामसेवक निवासी कोहना थाना कोतवाली नगर जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि छेड़छाड़ के मुकदमे में वांछित आरोपी को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।