प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुंडेरा चुंगी स्थित राम चंद्र मिशन रोड की गली में रहने वाली दीपा शर्मा के मकान में सोमवार को दिन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग की खबर पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लपटों पर काबू पाया। मगर इतनी देर में आग की जद में आकर कमरे में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। पता चला है कि आग मंदिर में जल रहे दीपक की वजह से भड़की थी।
दीपा शर्मा के मकान से दिन में करीब सवा ग्यारह बजे आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा। लोग अभी माजरा समझ पाते कि तभी दीपा मदद की आवाज लगाते हुए घर से बाहर निकलीं। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पानी और बालू डालकर लोगों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब असफल हो गए तो दमकल कर्मियों को सूचना दी।
कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और फिर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय का कहना है कि आग से कमरे में रखा सामान जला है। अभी तक की जांच में पता चला है कि दीपा शर्मा ने मंदिर में दीपक जलाया था। वही बगल में कपड़ा रखा हुआ था, जिस कारण दीपक की लपट कपड़े में छू गई और आग लग गई।