प्रभारी अधीक्षक को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बुधवार को सी एच सी मेजा से संबंधित आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय भुगतान के लिए अस्पताल गेट के सामने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पांच माह का मानदेय नहीं मिला है। इससे परेशानी हो रही है। इसके लिए गई बार आवाज बुलंद की गई, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धरने के बाद प्रभारी अधीक्षक डाक्टर समीम अख्तर को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की गई।
आशा कार्यकत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अप्रैल से अगस्त तक का मानदेय नहीं मिला है। जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना, नसबंदी, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग खोजी, पल्स पोलियो अभियान जैसे कई मद का पैसा आशा और लाभार्थियों के खातों में अब तक नहीं भेजा गया। इस संबंध में कई बार एस डी एम मेजा विनोद कुमार पांडेय को अवगत कराया गया था।उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश से बात भी की था।आश्वासन मिला कि बजट आ गया है, 31 अगस्त तक समस्त भुगतान हो आएगा, मगर अब तक भुगतान नहीं हुआ। इसके अलावा विभिन्न मांगों में प्रमुख मांग यह है कि आशा का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाया जा रहा है। इससे समस्त आशा कार्यकर्ता परेशान हैं। आशा कार्यकर्ताओं से काम तो काम लिया जा रहा है, लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान समस्त आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।