मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कोतवाल मेजा ने बुधवार की शाम मेजा बाजार व कोहड़ार बाजार मे पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेजाखास बाजार व कोहड़ार बाजार मे पैदल गश्त किया गया और गश्त के दौरान देसी शराब की दुकान पर चेकिंग की गई। बाजार मे संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।