मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत कठौली गांव में भतीजे ने चाचा और चचेरे भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चौकी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
बता दें कि कठौली गांव निवासी शुभम विश्वकर्मा पुत्र शशि कुमार ने मेजारोड चौकी पर तहरीर देकर आरोपित किया की उनके सगे चाचा और चचेरे भाईयों ने किसी बात से खुन्नस खाएं पूर्व योजनाबद्ध तरीके से उनके उपर हमला कर दिया आरोप है कि बीच बचाव करने गयी उनकी मां और भाई को मारपीट कर चोटिल कर दिया जाते जाते धमकी दिया कि कानूनी कार्रवाई करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। डरा सहमा भुक्तभोगी मेजा रोड चौकी पर तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। मेजारोड चौकी प्रभारी राम भवन वर्मा तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।