मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा अवैध देशी तमंचा व कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि सोमवार को कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मुख़बिर की सूचना पर अभियुक्त सर्वेश सिंह पुत्र भगवती सिंह निवासी खानपुर थाना मेजा को थाना क्षेत्र के बेदौली मार्ग प्रवेश द्वार से गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्त के खिलाफ बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।