मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मेजा के भडेवरा गांव का नव युवक तुमसा कोई नहीं भोजपुरी फिल्म में लीड रोल निभा रहा जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि तुमसा कोई नहीं फिल्म में हीरो की लीड रोल की भूमिका भड़ेवरा गांव के आनंद राजा निभाएंगे खास वार्ता में आनंद राजा ने बताया कि वह इस फिल्म में बतौर हीरो के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में हो रही है जिसकी लागत 15 से 20 लाख रुपए हैं। फिल्म लगभग तीन चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके पूर्व आनंद राजा अपने स्वयं के स्टूडियो में गाने की रिकार्डिंग करते थे।
आनंद राजा ने बताया कि उनके डायरेक्टर सत्येंद्र त्रिपाठी जो गोरखपुर के रहने वाले हैं उनके द्वारा ही फिल्म को बनाया जा रहा जिसकी पूरे फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में होगी। 20 मार्च को फिल्म की शूटिंग के शुभ मुहूर्त को लेकर फिल्म के डायरेक्टर सत्येंद्र त्रिपाठी वह उपस्थित कलाकारों ने मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान फिल्म को लेकर चर्चाएं की गई फिल्म का बैनर पोस्टर लांच किया गया।