प्रयागराज (राजेश सिंह)। केंद्रीय कारागार नैनी में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने अपनी बैरक में ईद की नमाज अदा की। वहीं सामान्य बंदियों ने मुलाकात हाता में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हुए अपने गुनाहों से तौबा की। जेल में 432 बंदियों ने रोजा रखा था। पिता, चाचा व भाई की मौत के बाद से ही अली अपनी बैरक में काफी उदास और चिंतित है। जेल मैनुअल के अनुसार शाम को बंदियों को सेवंई व पूड़ी सब्जी दी गई। पर्व को लेकर शनिवार को मुलाकात बंद रही। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि हाई सिक्योरिटी सेल में बंद बंदियों ने अपनी बैरकों में ईद की नमाज अदा की। सामान्य बंदियों ने सामूहिक रूप से मुलाकात हाता में नमाज पढ़ी। रविवार को छुट्टी होने के कारण मुलाकात बंद रहेंगी। सोमवार को मुलाकात शुरू होगी।