मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लोटाढ गांव के समीप बड़ी नहर की सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट मे आने से बाइक सवार जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को नाजुक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मेजा के गुनई गांव निवासी शुभम गौड़ पुत्र स्व श्यामलाल अपने जीजा सतीश गौड़ पुत्र स्व राजकुमार निवासी बरांव, करछना को मेजारोड चौराहे से बाइक से बैठाकर अपने घर गुनई गहरपुर जा रहा था कि जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ-अमोरा नहर की पुलिया के समीप पहुंचा ही था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक मे टक्कर मार दिया। जिससे शुभम और सतीश ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सुचना पर पंहुची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा ले गई। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।