विवाहिता ने फांसी लगाकर दी थी जान, मायके वालों ने दर्ज कराया था प्रताड़ित कर दहेज हत्या का मुकदमा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे मे वांछित सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार दोपहर कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त दारा प्रसाद पुत्र स्व. शिवमूरत व सरोज देवी पत्नी दारा प्रसाद निवासी उपरौडा थाना मेजा मूल निवासी ग्राम सोनमई थाना करछना को सोमवार दोपहर थाना मेजा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उपरौड़ा से गिरफ्तार किया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उक्त दोनों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व क्षेत्र के उपरौडा गांव निवासी प्रदीप निषाद की पत्नी गुंजा निषाद (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जानकारी पर पंहुचे मायके वालों ने प्रताड़ित कर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सोमवार को मेजा पुलिस ने दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया।