प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के घोषित पार्षद उम्मीदवारों के आज दर्जन भर से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। नगर निगम क्षेत्र के तेलियर गंज में सुनीता यादव, गोविंदपुर में आशीष पाल, सलोरी में अलोक दूबे, बड़ी बगिया में हिमांशु कुमार, सादियाबाद में मकसूद आलम, हवेलिया में राजेश यादव, कनिहार में पूरन पासी, मुंडेरा में मोहरी राय, ट्रांसपोर्ट नगर में रंजना यादव, जयंती पुर में रीता मौर्या, ममफोर्ड गंज आदि मोहल्लों में रविवार को समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के क्षेत्रीय कार्यालय खोले गए। इस मौके पर सपा के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दावा किया कि अबकी बार सपा के सर्वाधिक पार्षद प्रत्याशी जीत हासिल कर नगर निगम में पहुंचेंगे।उन्होंने सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील करते हुए यह भी कहा कि उनकी स्वयं की जीत भी आम जनता की जीत होगी। दावा किया कि प्रयागराज की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और नगर निगम में समाजवादी सरकार होगी। इस मौके पर पार्षद प्रत्याशियों के साथ प्रमुख रूप से संदीप यादव, हरिओम साहू, अखिलेश गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, आदिल हमजा, महावीर यादव, मयंक यादव जोंटी, रविन्द्र यादव, कमला यादव, सचिन यादव आदि नेतागण मौजूद रहे।