मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र मे तीन चार दिन से मौसम की बेरुखी से बैसाख मे बरसात व गर्मी में ठंडी का एहसास होने लगा है। सोमवार शाम क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। तेज अंधड़ और हवाएं चलने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे वैशाख के महीने में सावन का अहसास होने लगा। उल्लेखनीय है कि, बीते दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। सुबह शाम कभी भी मौसम करवट बदल दे रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ समय के लिए गर्मी से निजात मिली। लेकिन इससे परेशानी और भी बढ़ गई है।दोपहर में तेज धूप के बाद लगभग सवा पांच बजे के आसपास आसमान मे ऐसी घटा छाई कि चारों तरफ अंधेरा छा गया। देखते ही देखते तेज अंधड़ और गरज चमक के साथ बारिश भी होने लगी। शाम करीब आठ बजे से बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़-पौधे भी टूटकर धाराशायी हो गई। मेजा तहसील के समीप पुराना विशालकाय नीम का पेड़ सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित होने से राहगीर परेशान होते रहे। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई।
उल्लेखनीय है कि आए दिन मौसम करवट बदल रहा है। जिससे लगातार बारिश हो रही है। तेज अंधड़ और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गई है। विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखा जा रहा है। मेजा क्षेत्र के गुनई गांव के वीरेन्द्र सिंह यादव, खौर गांव के मुकेश यादव पिंटू, अहिरन का पूरा गांव के लालसिंह, लोटाढ गांव के रायसाहब, आशीष यादव सहित कई लोगों ने बताया कि कभी धूप तो कभी आसमान में काले बादलों से बारिश होने से बोई गई मौसमी सब्जियों पर भी इसका असर पड़ेगा। सब्जियां खराब हो रही हैं और आम मे लगे फल भी तेज अंधड़ से गिर रहे हैं। स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ेगा।