प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की तलाश लगातार जारी है। हालांकि, उत्तर प्रदेश से प्रशासन को इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे। दोनों को लेकर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में यूपी पुलिस के एडीजी और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) चीफ ने यह बड़ा दावा किया है। अमिताभ यश ने साफ तौर पर कहा है कि दोनों को लेकर प्रशासन लगातार तलाशी अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों वांछित हैं। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम है और पुलिस, एसटीएफ इन दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इन गैंग का बड़ा संपर्क होता है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने कहा कि ऐसे कई लोग होते जिनसे इनका लेन-देन, व्यापारिक संबंध होता है जिनकी मदद से यह अंडरग्राउंड हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुड्डु मुस्लिम हमेशा से कॉन्ट्रैक्ट किलर रहा है। इसकी अतीक ने ज़मानत कराई थी जिसके बाद से यह अतीक के लिए काम कर रहा था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूछताछ, जांच में पता चला कि शाइस्ता परवीन गैंग के कार्यों में शामिल रही है। उन्होंने कहा कि अतीक के बहन-बहनोई, जो सरकारी डॉक्टर हैं, उन्होंने गुड्डू मुस्लिम को आश्रय दिया था। ऐसा लगता है कि अतीक का पूरा परिवार इन कार्यों में है।
जानिए कौन हैं अमिताभ यश?
अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और आईपीएस-आरआर 1996 बैच के हैं। उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रमोट किया गया था। उन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में अपने मुठभेड़ अभियानों के लिए लंबे समय से जाना जाता है। मई 2007 में, जब मायावती के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार थी, अमिताभ यश को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया था। उस दौरान यश ने ददुआ के नाम से मशहूर अपराधी शिव कुमार पटेल को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। महीनों की कोशिशों के बाद अमिताभ यश ने ददुआ को एनकाउंटर में मार गिराया था।