सना जिले में चौथे और अंजली विद्यालय में रही दूसरे स्थान पर
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के हाईस्कूल परीक्षाफल में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा की छात्रा सना ने जिले में चौथा स्थान तथा अंजली द्विवेदी को विद्यालय में दूसरा स्थान मिला।
लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा हाईस्कूल के परीक्षाफल में विद्यालय की छात्रा सना 96:05, अंजली द्विवेदी 94:16, सानिया 93:08, वंदना 92:02, यशस्वी त्रिपाठी 91 प्रतिशत, अंकित मौर्या 90 प्रतिशत और समर केशरी 88:37 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सना का प्रयागराज जनपद में चौथा स्थान है। सना के पिता मकसूद अहमद किसानी करते हैं। अंजली ने 94:16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंजली के पिता अतुल वैभव द्विवेदी अधिवक्ता हैं। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। सना और अंजली दोनों प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। दोनों छात्राओं ने अपने माता पिता के साथ विद्यालय के अध्यापक रोहित पांडेय व व्यक्तिगत शिक्षा के लिए आचार्य ओंकारेश्वर प्रसाद द्विवेदी को श्रेय दिया है।