प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरादत्तु में सोमवार को सायं करीब चार बजे नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। खीरी के पूरादत्तू बनियान टोला निवासी अजीत (9) पुत्र पिंटू केशरवानी और लक्ष्यराज केशरवानी (12) पुत्र प्रिंस दोनों घर के पास बगीचे में आम बीनने निकले थे। वहां से निकलने के बाद दोनों बगीचे के पास स्थित तालाब में स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। दोनों अपने मां-बाप के इकलौते लड़के थे।