प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर गंगा नहाते समय गहरे पानी में समा गए। वह अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान के लिए आए थे। सोमवार दोपहर दो बजे के बाद गोताखाेरों ने उनका शव झूंसी स्थित छतनाग घाट के पास नदी से बाहर निकाला।
मूल रूप से मथुरा निवासी देवानंद पाल (57) पुत्र शिव नारायण पाल नैनी के महेवा स्थित एक अपार्टमेंट में पत्नी दीपानविता पाल के साथ रहते थे। वह शंकरगढ़ स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ अरैल गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पत्नी नहाने के बाद नदी से बाहर निकल आईं तो देवानंद ने मोबाइल से अपनी फोटो क्लिक करने के लिए कहा। पत्नी मोबाइल लेकर मुड़ीं तो वह गायब थे।
कुछ देर तक जब वह नहीं दिखाई पड़े तो पत्नी ने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां मौजूद गोताखोर व जल पुलिस के जवानों ने नदी में उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चला। सोमवार दोपहर दो बजे गोताखोरों ने उनका शव झूंसी के छतनाग घाट के पास नदी से बाहर निकाला। मृतक के दो बेटे हैं और पुणे में जॉब करते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।