Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

द्विपक्षीय सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, कोरिया के बीच समझौता

sv news


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार और कोरिया गणराज्य के ग्योंगसांग बुक-डो प्रांत के बीच सोमवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। एमओयू के अंतर्गत दोनों प्रांतों में प्रगति एवं विकास के लिए शैक्षणिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकारी बयान के मुताबिक कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के ग्योंगसांग बुक-डो प्रांत के गवर्नर ली चेओलवू के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश पहुंचा।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, मनोज कुमार सिंह तथा ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के महानिदेशक, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एंड इंडस्ट्रियल अफेयर, ली यंगसेओक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता के महत्व और दोनों क्षेत्रों के बीच विकास तथा सहयोग के नए द्वार खोलने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह समझौता दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत तथा उत्तर प्रदेश के बीच द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और आपसी निवेश को बढ़ावा देने से ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत और उत्तर प्रदेश की समृद्धि और प्रगति को गति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad