दुर्गावती इंटरनेशनल कॉलेज गोसौरा कला में 10 दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा का विकास होता है। बच्चे पढ़ाई के तनावों से मुक्त होते है।उक्त बातें दुर्गावती इण्टरनेशनल स्कूल एण्ड 'कॉलेज गोसौरा कला में 10 दिवसीय समर कैम्प के शुभारम्भ के अवसर पर स्कूल की प्रबन्धक डा० स्वतन्त्र मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहा कि इन दस दिनों में बच्चों को योगा, कराटे, आर्ट, क्राफ्ट, गायन, नृत्य, इनडोर खेल तथा आउटडोर खेल, क्रिकेट टूर्नामेण्ट, कुकिंग विद्आउट, फायर, स्पोकेन इग्लिंश, स्वीमिंग, ब्रेन डेवलपमेंट क्लासेज जिसके शिक्षक दिल्ली से बुलाए गए हैं। इससे पूर्व प्रबंधक स्वतंत्र मिश्रा एवं चेयरमैन सुशील मिश्र ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम की जानकारी एंव रूपरेखा के बारे में शिक्षक प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत करके गायत्री मंत्र तथा राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत किया।
बच्चों, शिक्षकों एंव स्कूल के कोआर्डिनेटर को संबोधित करते हुए प्रबन्धक ने बताया कि इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय में कराये जाते है।
इस वर्ष समर कैंप में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें विजेता क्रिकेट टीम को ट्रॉफी एवं सभी बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर हिमांशु, ऋषि, सत्यम, सुधा इत्यादि के अतिरिक्त प्रयागराज के स्कूल से वहाँ की कोआर्डिनेटर रियंका शर्मा, प्रीति तथा, कोआर्डिनेटर सृजन, अंकुर,व हॉस्टल इंचार्ज गौरव कुमार अनन्या मिश्रा समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।