प्रयागराज (राजेश सिंह)। जीएसटी चेकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है। जैसे की आशंका व्यक्त की जा रहा थी सोमवार को चौक ठठेरी बाजार में फर्जी जीएसटी अधिकारी बनके आए व्यक्ति ने फर्म के मालिक को धमकाते हुवे जबरन वसूली का दबाव बनाया। जब इसकी सूचना प्रयागराज व्यापार मंडल ठठेरी बाजार इकाई के महामंत्री सौरभ गुप्ता युवा ईकाई के उपाध्यक्ष शरद केसरवानी की हुई तो वो अपने पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जब फर्जी अधिकारी से पहचान पत्र मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। वह अधिकारियों को दबाव में लेने का प्रयास करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी को जब व्यापारियों ने इस बात की जानकारी दिया तो उन्होंने उस फर्जी अधिकारी से फोन पर बात की और और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से दर्ज करवाने के लिए कहा तो अधिकारी बनकर आए व्यक्ति ने बताया की मैं पहले जीएसटी विभाग में था। अभी मेरी पत्नी है। मैं अभी अध्यापक का कार्य कर रहा हूं और अपनी गलती मानते हुए घटना स्थल से भाग गया। घटना की जानकारी व्यापार मंडल ने जीएसटी के उच्च अधिकारियों को दी है। इस घटना से व्यापारी समाज में गहरा आक्रोश है। व्यापार मंडल ने फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के साथ ही फर्जी और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।