मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
इस समय गर्मी का मौसम पूरे यौवन पर है। सुबह होते ही तेज धूप के कारण लगता है कि आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी से दोपहर 10 बजे से लेकर कर शाम छह बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है। इस कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बिजली के आंख मिचौली ने जनता की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। गत एक सप्ताह से मौसम बेहद गर्म है।मानो आसमान से आग बरस रही है।लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। दूसरी तरफ ग्राहक न होने के कारण बाजारों में दुकानदार खाली बैठे हुए हैं। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ रहता है। शादी विवाह का मौसम होने के बावजूद लोग धूप में नहीं निकल पा रहे हैं।गर्मी में शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ी है। लू का असर भी लोगों पर पड़ा है। लोग घरों में दुबकर पंखे, कूलर, एयरकंडीशनर, फ्रिज का सहारा लेकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं। गन्ने का रस, मीठी व नमकीन शिकंजवी, मौसमी जूस, लस्सी व नींबू पानी सहित अन्य ठंडे पेय पदार्थो का सहारा लेकर गर्मी से बचाव किया जा रहा है। बाजार के हर चौक पर इन पेय पदार्थो की रेहड़ियों की भरमार है।गर्मी का मौसम आते ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो गया है। तेज लू के थपेड़े से लोगों को तरह तरह की बिमारियां हो रही हैं।
मक्खी-मच्छरों की भरमार हो गई है। दिन में चल रही तेज लू के थपेड़े लोगों को बीमार कर रहे हैं। इस मौसम में डायरिया, एलर्जी व आंखों के रोगियों की संख्या बढ़ी है। सीएचसी मेजा के चिकित्सक डॉ बब्लू सोनकर का कहना है कि लू के कारण मौसम शुष्क हो जाता है, जिससे मानव शरीर में पानी की कमी हो जाती है। पसीना आने व गर्म हवा लगने से शरीर के अंदर नमी घटने लगती है। लगातार धूप में रहने से भी लू लग सकती है। लू लगने से शरीर की तंत्रिका ठीक तरह से काम करना बंद कर देती है व मरीज को उल्टी, सिरदर्द, कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन व दर्द महसूस होने लगती है।इस तपते मौसम में सबसे ज्यादा बुरा हाल बेसहारा पशुओं का है। सुबह आठ बजते ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक जारी रहता है। इस भयंकर गर्मी में बेजुबान जानवर छाया व पानी के लिए भटकते रहते हैं। पशु पालकों के अनुसार इस भयंकर गर्मी में पशुओं को लू व सीधी धूप से बचाना चाहिए। पशुओं को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं व दिन में 3-4 बार नहलाएं। जिससे गर्मी से पालतू मवेशियों को कोई दिक्कत न हो।डाक्टरों ने लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है।