मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। मंगलवार को मेजा पब्लिक स्कूल में यमुनापार विकास मंच व मेजा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष बाबा तिवारी का जन्मदिन स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अमरेश तिवारी के नेतृत्व में "मेजा विकास दिवस" के रूप में मनाया गया।
जिसमें मेजा के चर्चित गायक तिवारी बंधु ने तिवारी बंधु ने "आज बधाई दूंगा मैं दिल जान से, बाबा तिवारी का पूरे सम्मान से.." जोरदार बधाई गीत गा कर बधाई दिया।
अमरेश तिवारी ने बाबा तिवारी को बधाई देते हुए कहा की बाबा तिवारी के संघर्ष की बात पूरा मेजा जानता है। आज नहीं तो कल आपका भविष्य उज्जवल हो इसकी मैं ईश्वर से कामना करता हूं। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र, छात्राओं व समस्त शिक्षक के साथ नीलेश तिवारी, ओपी पाण्डेय, नितेश तिवारी, रितेश तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।