मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। फायर सर्विस स्टेशन मेजा के अंतर्गत मांडा में कोयला लदी मालगाड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। धुएं का गुब्बार उठा तो विभागीय कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड मेजा को सूचना दी। फायर कर्मियों ने आग को बुझाया उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब नौ बजे दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर कोलकाता की तरफ से कोयला लादकर मालगाड़ी ट्रेन पंजाब जा रही थी कि जैसे ही वह प्रयागराज के मांडा के समीप आउटर पर पंहुची ही थी कि एक बोगी से धुएं का गुब्बार उठता देख विभागीय कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड मेजा को सूचना दिया। वहीं फायरबिग्रेड मेजा के यूनिट इंचार्ज सियाशरण सिंह, फायरमैन शुभम कुमार, रंजीत कुमार व देवेन्द्र दुबे फायरबिग्रेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। आग बुझने के बाद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद मालगाड़ी ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।