Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जल है तो कल है -प्रदीप अवस्थी

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

ब्लाक परिसर मेजा में जेई (एमआई) प्रदीप अवस्थी की अध्यक्षता में भूगर्भ जल सप्ताह मनाया गया।ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा भू जल को बचाने कि शपथ ली गई।आपको बताते चलें कि 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाले भूगर्भ जल सप्ताह के तहत कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कर्मचारियों ने भूगर्भ जल को बचाने कि शपथ ली।जल संरक्षण हेतु जागरूक करते हुए "जल है तो कल है" के साथ जल बचाने का संकल्प लिया।इस दौरान जेई प्रदीप अवस्थी ने कहा कि भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह पृथ्वी से पानी का अधिक दोहन होने के कारण घटते जल स्तर से असंतुलन पैदा हुआ है। जिसको सामूहिक प्रयास से ही पृथ्वी की प्यास को बुझाया जा सकता है। पृथ्वी पर जल है तो जीवन है। जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पृथ्वी की प्यास बुझे तभी हम सभी को पानी मिल सकेगा।बोरिंग टेक्नीशियन राजेश तिवारी ने कहा कि अधिक से अधिक वाटर हार्वेस्ट़िग प्लांट,पिट,तालाब, पोखर,कुएं के साथ ही जल के विभिन्न श्रोतों के माध्यम से वर्षा जल संचयन कर भू जल को पूरा करने की आवश्यकता है।इस मौके पर विकास खंड के अधिकारी,कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad