सिरसा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के टाउन एरिया सिरसा से टेसईया का पूरा सम्पर्क मार्ग ताल तलैया बना हुआ है।
बता दें कि इस मार्ग तीन विद्यालय भी इसी रास्ते पर मौजूद हैं। और शव दाह संस्कार के लिए भी इसी रास्ते से लोग बहुत दूर दूर से छतवा सिरसा घाट पर अंतिम संस्कार करने आते हैं। जहां तमाम अधिकारी गण एवं सांसद विधायक तक भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। परंतु यह मार्ग प्रधानमंत्री मार्ग होने के कारण भी इस दशा को बयां कर रहा है। जबकि विद्यालय के बच्चे कीचड़ युक्त सड़क में कई बार फिसल कर गिर भी पड़े हुए हैं। लेकिन ना तो विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस पर ध्यान दिया जा रहा है। और नहीं संबंधित अधिकारियों कि इस रोड पर दया दृष्टि की जा रही है। ग्राम सभा के सामाजिक कार्यकर्ता बंटू सिंह द्वारा गड्ढों में ईट के टुकड़े डलवाकर गद्दा ढक दिया गया था। परंतु बारिश होने पर पुनः गद्दा पुणे ताल तलैया का रूप धारण कर लेता है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक को एवं ग्राम सभा के लोगों में इस रोड की दशा को लेकर काफी आक्रोश उत्पन्न है।