Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भूरे या हल्के सफेद रंग में दिखेगा प्रयागराज सिविल लाइस का महात्मा गांधी मार्ग

SV News

एसपी मार्ग से हटेगी रेलिंग

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के पहले सिविल लाइंस का एमजी मार्ग भूरे या हल्के सफेद रंग में नजर आएगा। वहां लगने वाले बोर्ड का रंग काला होगा और उस पर सफेद रंग से लिखा जाएगा। मंगलवार को व्यापारियों और प्राधिकरण के अधिकारियाें के बीच बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापारियों ने सरदार पटेल व एमजी मार्ग को नो वेडिंग जोन घोषित करने का सुझाव दिया है। वहीं, महाकुंभ में स्थानीय व्यापारियों को भी दुकानें आवंटित करने में प्राथमिकता देने की बात कही। सूत्रों की मानें तो एमजी मार्ग पर स्थित एल्चीको होटल के रंग से ही पूरे एमजी मार्ग को सजाने की तैयारी है।
व्यापारियों का कहना है कि इसके लिए उन्होंने होटल संचालक से भी बात कर ली है। इस दौरान सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत सिंह, मुख्य अभियंता नीरज कुमार गुप्ता, सिविल लाइंस व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिव शंकर सिंह, इंदर मध्यान्ह ,शेख दावर वकील ,डॉ. सुभाष यादव, संजीव जैन, संजीव अग्रवाल , विशाल कनौजिया, राजन सिंह ,विनीत कपूर, समीर श्रेणी,आशीष रहे।
सरदार पटेल मार्ग पर पिछले कुंभ के दौरान रेलिंग बनाकर सुंदरीकरण किया गया था, जिसे अब हटा दिया जाएगा तो वहां पर दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। सूत्रों की मानें तो पीडीए से इसके लिए जल्द सर्वे कराएगा। ऐसे में महज छह साल के भीतर ही लाखों रुपये खर्च करके बनाए गए रेलिंग को हटाने की तैयारी है।

SV News

महाकुंभ 2025 के पहले आपको शहर की सड़कें हरी-भरी नजर आएंगी। पीडीए सड़क किनारे-डिवाइडर पर फूलदार व शोभाकार पौधे लगाने के लिए 21.85 करोड़ रुपये खर्च करेगा। तीन साल तक कार्यदायी संस्था इनकी रखवाली करेगी। इसके लिए भी पीडीए ने बजट तैयार कर लिया है।
शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन रख-रखाव के अभाव में आधे से ज्यादा सूख जाते हैं। ऐसे में महाकुंभ को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर की 18 सड़कों के किनारे, डिवाइडर पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार, शोभाकार व छायादार पौधे लगाने की तैयारी में है। साथ ही चौराहों पर पीडीए मूर्ति की स्थापना करेगा। खास बात यह कि पीडीए शहर के कुछ पुराने इलाकों में भी डिवाइडर पर पौधरोपण की तैयारी में है। झूंसी व नैनी में भी अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण के लिए चिह्नित किया है।
इन स्थानों पर होगा पौधरोपण
-झूंसी के कटका तिहरा से झूंसी बस स्टैंड तिराहा तक डिवाइडर ग्रीनरी विकसित की जाएगी और तीन वर्ष तक उसका रख-रखाव किया जाएगा।
-पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहा तक डिवाइडर पर पौधरोपण किया जाएगा।
-नैनी की तरफ नए यमुना पुल से डीपीएस स्कूल अरैल बंधा तक डिवाइडर पर पौधरोपण होगा।
-लेप्रोसी चौराहा से नैनी रेलवे स्टेशन तक और स्टेशन से मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग तक डिवाइडर पर पौधे लगेंगे।
-अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क गेट संख्या 6 से संगम पेट्रोलपंप तक पौधरोपण किया जाना है।
- शहर में खुसरोबाग से जानसेगंज तक, बैरहना चौराहा से बांगड़ धर्मशाला, रामबाग रेलवे स्टेशन से बैरहना चौराहा, बैराहना से सीएमपी डिग्री कॉलेज डॉट पुल तक, करबला चौराहा से चौफटका डाट पुल तक, एमएनएनआईटी चौराहा से रसूलाबाद घाट मोड़ तक, स्टेनली रोड और सीएमपी डिग्री कॉलेज डॉट पुल से सीएमपी गेट तक
- बैरहना से पुराने यमुना पुल के डिवाडर पर ट्रीगार्ड के साथ पौधरोपण किया जाना है।
- लेप्रोसी चौराहा से युनाइटेड कॉलेज नैनी तक डिवाइडर पर पौधरोपण किया जाना है।
- खेल मैदान से मलाका फ्लाईओवर तक साइड पटरी पर ग्रीनरी विकसित की जानी है।
-पुलिस चौकी झूंसी से अंदावा चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ विकसित ग्रीनरी में मूर्ति स्थापना के साथ सुंदरीकरण का कार्य होना है।
-श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, भारद्वाज पार्क के सामने, एमजी मार्ग पर पत्थर गिरजाघर के चारों तरफ पौधरोपण के साथ की मूर्ति स्थापित होगी।
-एमजी मार्ग स्थित तुलसीदास प्रतिमा चौराहा से सीएमपी कॉलेज तक विकसित हरियाली में मूर्ति लगेगी।
-पीपल गांव से न्यू एयरपोर्ट तक दोनों तरफ हरियाली विकसित करने का कार्य होना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad