मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के रामनगर के पास से पिकअप गाड़ी पर लदे चार गोवंशों के साथ एक को धर दबोचा और थाने ले जाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे कार्यवाहक थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार, दरोगा जगदीश सिंह चौकी प्रभारी सिरसा ने हमराही पुलिसकर्मी धर्मेंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार व कमलेश कुमार के साथ चेकिंग व गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के रामनगर के पास से एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा जिस पर चार गोवंश लदे हुए थे। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पिकअप लदे गोवंशो के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक गोवंशों से लदे पिकअप गाड़ी के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था।