मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अनियंत्रित बाइक के टक्कर से घायल तीन महिलाओं में एक की शहर पहुंचते ही मौत हो गई। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा।
शनिवार देर रात हाटा कोरांव मार्ग पर दोहथा गाँव के आगे सेमरी गाँव के सामने जंगल से लौट रही तीन आदिवासी महिलाओं को एक बाइक ने टक्कर मार दी थी। बाइक के टक्कर से सरोजा देवी (40), इंद्रावती देवी (42) व प्रेमा देवी (36) गंभीर रुप से घायल हो गये थे। दो महिलाओं को नाजुक दशा में मांडा सीएचसी से प्रयागराज भेजा गया। प्रयागराज पहुंचते ही सरोजा देवी की मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सरोजा देवी के पति सूर्य लाल आदिवासी निवासी दोहथा ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी। सूचना पर थाने के एसएसआई राम केवल यादव पुलिस संग दोहथा पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद प्रयागराज भेजा। शव घर पहुंचते ही सरोजा देवी के बेटे सोनू, विकास, करन, कृष्णा व बेटियां मंजू, अंजू का रोते रोते बुरा हाल है।