महीने भर से खोज रही पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के अल्लापुर में डॉ.सुभाष चंद्र यादव की खुदकुशी के मामले में ब्लैकमेलिंग की आरोपी प्रेमिका चंद्रप्रभा यादव व उसके भाई शिवराज सिंह यादव ने जमानत की अर्जी लगा दी है। दोनों कोर्ट में खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत पर रिहा करने की गुहार लगाई है। जार्जटाउन पुलिस डेढ़ महीने से तलाश में लगी है, लेकिन उनका अब तक पता नहीं चल सका है।
मऊआइमा के झीमीताल रसूलपुर निवासी डाॅ.सुभाष ने छह जुलाई को अल्लापुर स्थित दोस्त के घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुसाइड नोट में उन्होंने करछना के भीलपुर की रहने वाली प्रेमिका व उसके भाई को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। पिता अभिमन्यु की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया।
डेढ़ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस दोनों का पता नहीं लगा सकी है। नैनी स्थित जिस कमरे में आरोपी रहते थे, उसमें भी ताला लगा है। पुलिस उन्हें खोज नहीं पा रही है और उधर दोनों ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। इस मामले में एसीपी जार्जटाउन राजेश यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मामले में मृतक के पिता अभिमन्यु यादव का कहना है कि गिरफ्तारी के बाबत पूछने पर पुलिस सबूत लाने के लिए कहती है, जबकि उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद हो चुका है। मृत्यु पूर्व लिखित में दिए गए बयान के उपलब्ध होने के बावजूद गिरफ्तारी करने में पुलिस क्यों पीछे हट रही है, यह समझ से परे है। अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।