मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।सिरसा नगर पंचायत स्थित श्री राम प्रताप इण्टर कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम का साप्ताहिक आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा पंचशील प्रण का शपथ लेकर कलश में मिट्टी रखा गया तथा बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रभातफेरी व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। प्रतिदिन प्रातःकालिक सभा में अध्यापकों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के जीवन से संबंधित प्रेरणादायक बातें बतायी जाती है।इसके अतिरिक्त शनिवार को विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की आधुनिक समय में प्रासंगिकता बिषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर प्रधानाचार्य डॉ.शिव प्रकाश पाठक, उग्रेश सिंह, राज नारायण, विजय बहादुर सिंह, अवधेश केशरी आदि के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी तथा अभिभावकों की सहभागिता सराहनीय रही।