मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार 22 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर मे अधीक्षक डॉ नीरज पटेल की उपस्थिति में डीएनटी टीम से डॉ वी सी ओझा एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर (कुष्ठ) मनीष कुमार के द्वारा एसीडी एंड आर एस 2023-24 के संबंध में आशाओं एवं एनजीओ को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण मे बीसीपीएम हरमीत और आरकेएसके कोआर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा सराहनीय योगदान रहा। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि चयनित क्षेत्रों में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोज कर उनका इलाज कराया जाएगा।