शंकरगढ़, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। डॉक्टर संगम मिश्र भाजपा नेता एवं समाजसेवी मंगलवार को पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के बेटे की शुभ केशरवानी की नृशंस हत्या का समाचार सुनकर उनके घर जाकर सांत्वना दी एवं शोक प्रकट किया। डॉक्टर संगम मिश्र ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई पूर्ण भरोसा दिया। शंकरगढ़ में संगम मिश्र नगर पंचायत के अध्यक्ष के घर भी गए। शंकरगढ़ में डॉक्टर विनोद के आवास पर भी गए और उनसे मुलाकात की। उनके साथ एस के तिवारी, शंकर देव त्रिपाठी, राजा बाबू पाठक, विजय सिंह, शंभू नाथ खरे आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे।