मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मंगलवार की रात प्रयागराज के मेजाखास में वन विभाग कार्यालय के महज 50 मीटर की दूरी पर सड़क पार कर रही एक आवारा गाय को भारी वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ देर मौके पर ही गाय तड़पती रही और बाद में उसने दम तोड़ दिया। रातभर वाहन सड़क से गुजरते रहे और गाय की लाश को रौंद दिया। उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया है और सड़क खून से लाल हो गई है। इधर, सुबह टहलने निकले लोगों ने गाय की लाश पड़ी देखी तो जिम्मेदारों को सूचना दी गई। इसके बाद भी जिम्मेदार बेखबर हैं और वाहन रौंदते हुए जा रहे हैं।