मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार यादव पर जानलेवा हमला हुआ,लेकिन वह बाल बाल बच गए।दरअसल बाबा बोलन नाथ धाम मेले के दूसरे दिन कुछ अराजक तत्वों ने मेला में अराजकता फैलाने की कोशिश में थे।मेला अध्यक्ष अमित यादव ने सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक परलोक चौधरी के साथ पहुंचकर अराजक तत्वों को पकड़कर कंट्रोल रूम में बैठा दिया।अध्यक्ष के कहने पर दरोगा ने उसकी पिटाई नहीं की। नेकी करे दरिया में डाल। कहावत को चरितार्थ करते हुए कथित अराजक तत्व ने अपने साथी के साथ मिलकर घात लगाए बैठा था।मेला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि जैसे ही मेला समाप्ति की घोषणा कर पंकज मोदी के साथ बाइक से घर जा रहा था कि कंट्रोल रूम से थोड़ा आगे घर लगाए बैठा बदमाश लोहे के रॉड से उन पर वार कर दिया।जिससे उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी।हाथ टूटने से बच गया गनीमत थी की सिर पर नहीं लगा। मेला अध्यक्ष कथित अराजक तत्व के खिलाफ मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।