Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमिलिया कला में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

SV News

उरुवा के अमिलिया गांव मे जनपद स्तरीय कबड्डी का हुआ आयोजन

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)।
क्षेत्र के अमिलिया गांव मे कई वर्षों से आयोजित हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता का पुनः रविवार दोपहर 12 बजे विधायक संदीप पटेल ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।


इस प्रतियोगिता मे विभिन्न जनपदों के अच्छे खिलाड़ियों और कुल 36 टीमों ने भाग लिया। लीग मैच के बाद क्वाटर फाइनल और डबल सेमीफाइनल करते हुए यह प्रतियोगिता दोपहर से शुरू होकर सोमवार सुबह पांच बजे समापन किया गया।

SV News

जिसमें प्रथम पुरस्कार मुन्ना क्लब तिवरीया करछना के कप्तान बबलू पटेल को विजई होने पर तथा द्वितीय पुरस्कार टाण मिर्जापुर टीम कप्तान रमेश कुमार को और तृतीय पुरस्कार अमिलिया कला टीम के कप्तान राजन भारती को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उरुवा के जिला पंचायत सदस्य जय शंकर भारतीय के द्वारा दिया गया। सेमीफाइनल मैच मुन्ना क्लब तिवरिया और अमिलिया कला के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें मुन्ना क्लब का स्कोर 26 अंक प्राप्त हुआ। अमिलिया कला को मात्र 13 अंक का स्कोर प्राप्त हुआ।

SV News

फाइनल मुकाबला मुन्ना क्लब तिवरिया प्रयागराज और टाण मिर्जापुर के बीच हुआ। जिसमें मुन्ना क्लब को 27 अंक प्राप्त हुआ तो टाण मिर्जापुर 14 अंक से पराजित होना पड़ा।


आयोजक कमेटी द्वारा प्रथम पुरस्कार 13 हजार रुपए नकद के साथ कफ प्रदान किया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार के रुप मे 10 हजार रुपए नकद धनराशि और कफ, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए और कफ प्रदान किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी एवं संदीप भारतीय सहित कमेटी के कुशल आयोजन हेतु रात भर उपस्थित दर्शकों की भारी द्वारा खूब सराहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad