उरुवा के अमिलिया गांव मे जनपद स्तरीय कबड्डी का हुआ आयोजन
इस प्रतियोगिता मे विभिन्न जनपदों के अच्छे खिलाड़ियों और कुल 36 टीमों ने भाग लिया। लीग मैच के बाद क्वाटर फाइनल और डबल सेमीफाइनल करते हुए यह प्रतियोगिता दोपहर से शुरू होकर सोमवार सुबह पांच बजे समापन किया गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार मुन्ना क्लब तिवरीया करछना के कप्तान बबलू पटेल को विजई होने पर तथा द्वितीय पुरस्कार टाण मिर्जापुर टीम कप्तान रमेश कुमार को और तृतीय पुरस्कार अमिलिया कला टीम के कप्तान राजन भारती को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उरुवा के जिला पंचायत सदस्य जय शंकर भारतीय के द्वारा दिया गया। सेमीफाइनल मैच मुन्ना क्लब तिवरिया और अमिलिया कला के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें मुन्ना क्लब का स्कोर 26 अंक प्राप्त हुआ। अमिलिया कला को मात्र 13 अंक का स्कोर प्राप्त हुआ।
फाइनल मुकाबला मुन्ना क्लब तिवरिया प्रयागराज और टाण मिर्जापुर के बीच हुआ। जिसमें मुन्ना क्लब को 27 अंक प्राप्त हुआ तो टाण मिर्जापुर 14 अंक से पराजित होना पड़ा।
आयोजक कमेटी द्वारा प्रथम पुरस्कार 13 हजार रुपए नकद के साथ कफ प्रदान किया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार के रुप मे 10 हजार रुपए नकद धनराशि और कफ, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए और कफ प्रदान किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी एवं संदीप भारतीय सहित कमेटी के कुशल आयोजन हेतु रात भर उपस्थित दर्शकों की भारी द्वारा खूब सराहा गया।