वाराणसी (अंकित शुक्ला)। जनपद के बरही नवादा स्थित ग्राम सभा ढ़ोरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भजन संध्या के अवसर पर प्रयागराज के चर्चित भजन व गीत गायक मिश्र बंधुओं ने अपने मीठे व अनूठे भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन बागेश्वर धाम के परम शिष्य प्रशांत शुक्ल के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा और गया यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया था। श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन 23 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया गया है।