प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतापगढ़ के कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा की साली की तहरीर पर सोमवार को हजरतगंज थाने में उनकी पत्नी भानवी सिंह और एक न्यूज चैनल के वायर चेयरमैन समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि साजिश के तहत चैनल पर आपत्तिजनक कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
हजरतगंज इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में राजा भैया की साली रहती हैं। 30 अगस्त को उन्होंने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि 28 अगस्त को शाम को वह एक न्यूज चैनल देख रही थीं। इस दौरान राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के केस से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया।
इस दौरान संवाददाता ने उनके जीजा राजा भैया से अवैध संबंध बताए। इसके अलावा अन्य कई गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए। उनका कहना है इससे उनका चारित्रिक हनन किया गया है। इसमें उनकी बहन भानवी सिंह, न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर और वायस चेयरमैन की भूमिका है। इंस्पेक्टर हजरतगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों पर साजिश रचने, इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों द्वारा यौन उत्पीड़न और मानहानि की धारा के तहत केस दर्ज किया गया। तफ्तीश शुरू कर दी गई है।