प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मिर्जापुर- प्रयागराज मार्ग पर प्रयागराज के करछना थाना अंतर्गत कचरी गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी इनोवा फ्लीट के ही वाहन से ही टकरा गई। उनके सीने, हाथ, पैर में चोटें आईं हैं। इलाज के लिए उन्हें मिर्जापुर स्थित ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने जांच की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी कमल ने बताया कि उनके सीना, बाएं हाथ की हथेली और कलाई में और दोनों घुटनों में चोट आई है। मांसपेशियों में खिंचाव है। कोई गंभीर चोट नहीं है। सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. आशीष पटेल अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। उनका आज वैवाहिक वर्षगांठ भी है।
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल बुधवार को प्रयागराज से मिर्जापुर आ रहे थे। वह इनोवा पर सवार थे और आगे की सीट पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर भीरपुर के कचरी गांव के समीप अचानक मंत्री की फ्लीट के सामने बाइक सवार आ गया।
उसे बचाने के चक्कर में आगे के वाहनों ने जोरदार ब्रेक लगाया। जिस इनोवा में मंत्री सवार थे वह भी फ्लीट के आगे वाले वाहन से टकरा गई। मंत्री आशीष पटेल वाहन के अंदर सामने के हिस्से से जा टकराए और उन्हें कई जगह चोटें आ गईं।
आनन फानन में उन्हें वाहन से बाहर निकाला गया। फिर उन्हें दूसरे वाहन में बिठाकर मिर्जापुर स्थित ट्रॉमा सेंटर ले आया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद दर्द की दवा दी। साथ ही एक्सरे व अन्य जांच कराई। फिर उन्हें थोड़ी देर एक कक्ष में रखा गया। जहां कुछ देर आराम करने के बाद वे चले गए।
मंत्री की दुर्घटना की खबर सुनकर उनको देखने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी अभिनंदन, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा राम कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। सीएमओ डॉ सीएल वर्मा, प्रभारी एसआईसी डॉ तरुण सिंह इलाज के दौरान मौजूद रहे।