प्रयागराज (राजेश सिंह)। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की ओर से संचालित डायोसिस ऑफ लखनऊ के नए बिशप मॉरिस एडगर दान ने भव्य समारोह में ताजपोशी के बाद रविवार को अपना पद भार संभाल लिया। भ्रष्टाचार और जालसाजी के आरोपों में बिशप पद से बर्खास्त पीटर बलदेव की गिरफ्तारी के बाद इस डायोसिस का कार्य बेपटरी चल रहा था। पदभार संभालने के बाद नए बिशप ने निष्ठा और ईमानदारी से लखनऊ डायोसिस की संस्थाओं का संचालन करने के साथ ही मसीही समुदाय के लोगों की उन्नति और खुशहाल के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की।
सीएनआई की ओर सेे बिशप के रूप में बहाली के बाद मॉरिस एडगर दान रविवार की सुबह १०.10 बजे ऑल सेंट्स कैथ्रिडल चर्च पहुंचे। वहां सीएनआई की लखनऊ डायोसिस से जुड़े सभी चर्चों, स्कूलों और अस्पतालों से जुड़े पादरी,शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने उनकी अगवानी की। यहां पारपंरिक वेशभूषा में सीएनआई की सभी नौ चर्चों के पादरियों ने क्रास चिह्न वाले दंड के साथ चर्च के सभागार में शिष्टमंडल के रूप में बिशप दान के साथ प्रवेश किया।
इसके बाद बिशप का संगीतमय माहौल में जोरदार स्वागत किया। फिर चर्च की पादरी विनीता ईसुबियश ने रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रार्थना सभा आरंभ कराई। इसके बाद फादर दान को बिशप के अधिकार के प्रतीक के रूप में छड़ी भेंट की गई। छड़ी प्राप्त करने के बाद बिशप दान ने एपी स्कोपल कमिश्नरी के मॉडरेटर एंड्यूज राठौर ने पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर डायोसिस के सचिव फादर मनीष जैदी, उपाध्यक्ष फादर प्रवीण मैसी, चौक और सेंट पॉल चर्च के पादरी एसपी लाल, राकेश कुमार छेत्री, सुनील कुमार वर्मा, मुदित श्रीवास्तव, अरुण पॉल, विकास दुबे, राजीव प्रसाद, मोहम्मद इस्माइल, चंद्रबली भारतीय, गोविंद कुमार, राजेश भट्ट, अधिवक्ता चौ.इरफान, रज़ा खान, रीना मंडल, डेविड ल्यूक, संजीत लाल, नम्रता लाल, विशाल नोबेल सिंह, कमल सिंह, प्रियदर्शनी सिंह समेत कई पादरी और विद्यालयों के प्रधानाचार्य समेत एक हजार से अधिक मेहमान मौजूद रहे।
बिशप मॉरिस एडगर दान की ताजपोशी के दौरान संगीतमय प्रस्तुतियां भी खूब हुईं। महीसी समुदाय के लोगों ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किए। उनकी बहू प्रेक्षा दान ने गीत प्रस्तुत कर प्रभु यीशु का आभार जाताया।