मेजा,प्रयागराज।(विमल पांडेय)
राज्य परियोजना कार्यालय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके शुरूआत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली समस्त सुविधा हेतु अभिभावकों को थोड़ा प्रयास जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। जिससे प्रत्येक दिव्यांग बच्चों तक शासन की सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।स्पेशल एजुकेटरस अमरेश यादव एवं संतोष मिश्रा द्वारा दिव्यंगता प्रकार ,कारण ,सावधानियां आज के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।
पेरेंट्स काउंसलिंग में कुल 50 से अधिक अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में रोहित त्रिपाठी बीआरसी प्रभारी द्वारा दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।