मेले में भीड़ देख खुश रहे दुकानदार
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मंगलवार को मेजा विकास खंड के जमुआ गांव में मां खोहिया का मेला आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के लिए झूला आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं पहली बार मेला आयोजन समिति गठित होने से प्रचार प्रसार और मेले में सुविधाएं प्रदान करने से बढ़ती भीड़ देख दुकानदार खुश रहे।साथनीय मेला होने के नाते मेले में राष्ट्रीय मिठाई जलेबी सभी श्रद्धालुओं की पहली पसंद रही।बता दें कि यह मेला भादों मास के शुक्ल पक्ष में बौनी द्वादश को लगता है जो कि बोलन मेले के बाद पड़ता है।इस बार संयोग से बोलन मेले के दूसरे ही दिन मेला तिथि के अनुसार आयोजित किया गया।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए जहां समिति गठित की गई वहीं मेजा पुलिस भी उपनिरीक्षक परलोक चौधरी के नेतृत्व में तैनात रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष नितेश गुप्ता,महामंत्री बिंदेश कुशवाहा,विनोद कुशवाहा, प्रशांत मिश्र,सचिव बीएस कुशवाह भी लगातार मेला में घूम-घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। आयोजकों ने बताया कि दो दशक पूर्व यहां छोटी मोटी दुकानें लगती थीं और गांव की बड़ी बुजुर्ग महिलाएं जी मेले में आती थी।समय बदला और मेला भव्य रूप लेने लगा और युवाओं की भीड़ बढ़ती गई। मां खोहिया धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और मेले का आनंद उठाया।
इस मौके पर व्यवस्थापक बृजेश शर्मा, रवि शर्मा डा. सत्यम सिंह ईसान्त गुप्ता, शुभम अग्रहरि, दिनेश शर्मा, नितिन शर्मा, उमेश कुशवाहा, डा. नागेन्द्र कुशवाहा, अंशू प्रजापति, आदिल सिंह (पुलर), नितिश कुशवाहा, पटेश, प्रमोद , आयुष कुशवाहा, यासीन अली, राहुल कुशवाहा, सुरेश पटेल, आदर्श कुशवाहा, रंजन, अंकित पटेल, सुभाष कुशवाहा, दीपक पाल और ज्ञानचन्द कुशवाहा का योगदान सराहनीय रहा।