Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: टोल प्लाजा पर चालकों से की जा रही अवैध वसूली, मारपीट का आरोप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यातायात को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए बने हाईवे पर सुविधाओं के नाम पर टोल टैक्स लिया जाता है, लेकिन कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसी ही स्थिति प्रयागराज के गन्ने टोल प्लाजा, मुंगारी टोल प्लाजा व हर्रो टोल प्लाजा की बनी हुई है। वाहनों पर फास्टैग लगा होने के बावजूद जबरन नकदी वसूली जा रही है। नकद भुगतान का विरोध करने पर चालकों से अभद्रता कर टोल कर्मी मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं।


प्रयागराज जिले में टोल प्लाजा के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। गन्ने टोल प्लाजा में आए दिन अवैध वसूली का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां के टेंडर धारक पर आरोप है कि वह अपने आप को पूर्वांचल के माफिया बताते हैं। लोगों का कहना है कि अगर इनसे शिकायत करने जाओ वे जान से मारने की धमकी देते हैं। सोमवार की शाम की घटना एक मोटर मालिक गाड़ी का फास्टैग से पैसा कटने के बावजूद भी जबरदस्ती बिना कोई नियम कानून के नगद पैसे का टोल भी वसूला गया, जबकि सरकार की गाइडलाइन है कि फास्टैग से ही सही पैसा लिया जाए। लेकिन ऐसा यहां नहीं होता है।


आरोप है कि इनके मैनेजर कहते हैं कि जिसको जो भी करना हो वह कर ले। मेरी शिकायत चाहे जहां भी कर ले मेरे लिए कोई दिक्कत नहीं है। वाहन चालक व ट्रक ऑपरेटर व छोटे मोटर मालिक का जीना हराम हो गया है। आए दिन टोल टैक्स के नाम पर लाखों की चोरी हो रही है, जिसमें कि राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।


वहीं आरोप है कि मुंगारी टोल प्लाजा, हर्रो टोल प्लाजा, उमापुर टोल प्लाजा पर मोबाइल डिवाइस कनेक्ट करके अवैध तरीके से अवैध वसूली कर राजस्व चोरी हो रही है। मोबाइल डिवाइस कनेक्ट करके हैंड मशीन द्वारा पर्ची निकाली जा रही है, जिसमें ओवरलोड चार्ज 3185, 1700, 4500 अपनी मनमानी से वसूली का आरोप है। जिसमें एनएचआई को कानों कान भनक नहीं लग पा रही है। अवैध तरीके से मुंगारी टोल प्लाजा, हर्रो रोड टोल प्लाजा व उमापुर टोल प्लाजा तीनों पर अवैध तरीके से मोबाइल डिवाइस से अवैध तरीके से वसूली हो रही है। देखा जाए तो टोल प्लाजों पर मौजूद कर्मचारी एनएचआई के ड्रेस में नहीं रहते हैं। बिना किसी नियमों के रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad