तैयार किए गए 25 बेड के अस्थायी वार्ड
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आठ अक्तूबर को संगम पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर शो को लेकर सभी चिकित्सकों का अवकाश तीन दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। अगले दिन दिनों तक एमरजेंसी जैसे हालात रहेंगे। जिसमें चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रहना पड़ेगा। शुक्रवार को होने वाली फुल ड्रेस मॉक ड्रील की तैयारियां भी लगभग बृहस्पतिवार को पूरी कर ली गईं। इतना हीं नहीं कॉल्विन, बेली व एसआरएन अस्पताल में एयर शो वाले दिन यानि रविवार को चिकित्सक सुबह से लेकर शाम तक अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
बृहस्पतिवार को कॉल्विन, बेली, डफरिन में 25-25 बेड का अस्थाई वार्ड व एसआरएन के ट्रामा में 50 बेड आरक्षित करने की व्यवस्था कर ली गई। इसके अलावा एयर शो के दौरान ड्यूटी के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आंशु पांडेय द्वारा 10 टीम का गठन किया गया है।
प्रत्येक टीम में 3-3 चिकित्सकों की तैनाती की गई। यह चिकित्सक पूरे मंडल से एयर शो वाले दिन मौजूद रहेंगे। इनकी तैनाती वीआईपी स्कॉर्ट से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर की जाएगी। इसके अलावा शहर के सभी ब्लड बैंकों में 25-25 यूनिट ब्लड रिजर्व कर दिया गया है। वहीं रविवार का दिन होने के बावजूद शहर के सभी अस्पताल खुले रहेंगे।
एक नजर में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
1-17 एंबुलेंस की तैनाती
2-कॉल्विन, बेली व डफरिन में 25-25 बेड का अस्थाई वार्ड
3-किले के नीचे वीआईपी के लिए पांच बेड का अस्थाई अस्पताल
4-एसआरएन में 50 बेड ट्रॉमा, पांच बेड प्राइवेट व 10 बेड आईसीयू में
5-चार प्राइवेट अस्पताल व सात नर्सिंग होम में पांच-पांच बेड आरक्षित
6-स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों का गठन
7-सभी ब्लड बैंकों में 25-25 यूनिट ब्लड रिजर्व
8-एसआरएन में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती
एयर शो को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं चिकित्सकों की तैनाती से लेकर किन-किन स्थानों पर एंबुलेंस रहेंगी, इसकी भी रूप रेखा तैयार हो चुकी है। - डॉ. आंशु पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज।
एसआरएन में एयर शो वाले दिन सभी एमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। विशेषज्ञ चिकित्सक, सर्जन व अन्य व्यवस्थाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। - डॉ. एसपी सिंह, प्राचार्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज।