22 किलोमीटर से अधिक के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के पहले इनर रिंग रोड के साथ ही सर्विस लेन का भी निर्माण किया जाएगा। 25 किलोमीटर तक बनने वाले सर्विस लेन का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट से किया जाएगा। सहसों से लेकर यमुनापार के दांदूपुर तक सर्विस लेन का निर्माण होगा।
सिक्स लेन पुल जहां बनेगा वहां लगभग पांच किलोमीटर सर्विस लेन का निर्माण नहीं होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 29.500 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण किया जाना है। इसमें से 22 किलोमीटर तक निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इसमें सहसों से अंदावा तक रिंग रोड और सर्विस लेन के अलावा गंगा पर तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तक सिक्स लेन पुल का टेंडर शामिल है। सात किलोमीटर रिंग रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया भी दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 65 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण किया जाना है। दो फेज में रिंग रोड का निर्माण किया जाना है। महाकुंभ 2025 के पहले 29.500 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण पूरा करना है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि 29.500 किलोमीटर सड़क का निर्माण तीन फेज में किया जाएगा। इसमें 22 किलोमीटर रिंग रोड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। बचे सात किलोमीटर रिंग रोड के लिए प्रक्रिया दिसंबर में पूरी हो जाएगी।