मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
बार एसोसिएशन मेजा सत्र 2023 -24 का चुनाव 22 दिसंबर से बढ़ाकर 5 जनवरी को कर दी गई। प्रत्याशियों के विशेष अनुरोध पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी द्वारा सदस्य बनने की तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गयी है। 18 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन, 19 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण, 20 दिसंबर को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन एवं 21 व 22 दिसंबर को नामांकन तथा 23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जाँच तथा पर्चा वापसी होगी। 5 जनवरी को 10 बजे से सायं काल 5 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान के पश्चात मत गणना करके परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।यह जानकारी बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी हीरालाल मिश्र ने दी है।