करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र में नदी के घाटों पर अवैध खनन का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है। खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध बालू खनन में लगे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के झीरी घाट पर टोंस नदी से अवैध बालू खनन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
करछना थाना क्षेत्र से मेजा थाना क्षेत्र के कठौली गांव के घाट पर अवैध बालू खनन की नाव से ढुलाई होती रहती है। लगभग 4 साल पूर्व उक्त घाट पर ही खनन माफिया के द्वारा जमकर गोलियां चलाई गई थी। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बावजूद उसके भी एक बार फिर प्रशासन की मिली भगत से खनन का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।