Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: इनकम टैक्स के छापे में प्रकाशकों के घर-दफ्तर से पांच करोड़ रुपये बरामद

SV News

देर रात तक चलती रही कार्रवाई

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आयकर छापा की कार्रवाई के दूसरे दिन बुधवार को दो प्रकाशन समूहों के ठिकानों से पांच करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किए गए। समसामयिक घटनाचक्र के मालिक के चर्चलेन स्थित कार्यालय और आवास से दो करोड़ रुपये मिले। जबकि शिव पब्लिसिंग हाउस के मालिक और उनके भाई के तेलियरगंज, कटरा, जानसेनगंज स्थित घर, प्रिंटिंग प्रेस के अलावा शोरूम से भी तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।
पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियों की मशीनों से गिनती कराई गई। उधर, राजीव प्रकाशन समूह के मालिक के घर, ज्वेलरी शोरूम के अलावा पेपर मिल के दफ्तरों, गोदामों को खंगालने और दस्तावेजों की जांच करने का काम देर रात तक जारी रहा। आयकर अफसरों की 20 से अधिक टीमें दिनभर कारोबारियों के घरों, दफ्तरों और गोदामों का चप्पा-चप्पा खंगालती रहीं। घटनाटचक्र के मालिक संतोष चौधरी घर और दफ्तर में रखे दो करोड़ रुपये से अधिक का हिसाब नहीं दे सके। इसे बरामद कर लिया गया।
शिव पब्लिसिंग हाउस के मालिक सुभाष चंद्र गुप्ता के घर से 40 लाख रुपये मिले। हिसाब न मिलने के बाद इन रुपयों को भी आयकर विभाग ने जब्त कर लिया। शिव पब्लिसिंग हाउस के मालिक के भाई के ठिकानों से भी नकदी मिली है। आयकर विभाग के एक बड़े अधिकारी ने अब तक की इस कार्रवाई में पांच करोड़ रुपये बरामद किए जाने की पुष्टि की।
आयकर अफसर के मुताबिक इन रुपयों को बैंक में जमा करा लिया गया है। इसके साथ ही उनके घरों से मिले भूमि और भवनों के दस्तावेजों के अलावा निवेश संबंधी कागजों की सघन जांच की जा रही है। उधर, राजीव प्रकाशन समूह के ज्वेलरी शोरूमों, पेपर मिल गोदाम और दफ्तरों के अलावा घरों के बाहर देर रात तक पुलिस का पहरा लगा रहा और सर्च की कार्रवाई जारी रही। इनके लेनदेन के रिकॉर्ड के अलावा लैपटॉप, कंप्यूटर में दर्ज आंकड़ों का मिलान किया जाता रहा। इस प्रकाशन समूह के दिल्ली और मुंबई के घरों, प्रतिष्ठानों में भी जांच जारी रही। जांच की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रह सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad